ख्वाहिशे ज़िंदा है!!
ख़ूबसूरत सी है ज़िन्दगी की
मुझमे ख्वाहिशे ज़िंदा है
खुशनुमा है मौसम की
मेरा दिल भी उड़ता परिंदा है
खिड़की पे आकर अक्सर
मेरे दोस्त चहचहाते है की
जब से तू आया मेरी ज़िन्दगी में
लोग मुझे बेपरवाह बेबाक
ज़िंदा-दिल बुलाते है ;-)
मुझमे ख्वाहिशे ज़िंदा है
खुशनुमा है मौसम की
मेरा दिल भी उड़ता परिंदा है
खिड़की पे आकर अक्सर
मेरे दोस्त चहचहाते है की
जब से तू आया मेरी ज़िन्दगी में
लोग मुझे बेपरवाह बेबाक
ज़िंदा-दिल बुलाते है ;-)
Comments
Post a Comment