समेट लेती हूँ  ख्वाब  का  दरिया
इन् आँखों में ,
जैसे तेरे याद का दरिया
मेरे हर बातों में ,
ख़ुशी तो पलको से भी झलकती है
गम होटों से भी बयां होता है
बस फर्क इतना है की ,
मैं तुझे बस ' इक याद ' सी लगती हूँ
तू मेरी हर याद में रहता है
प्रज्ञा ठाकुर @PT
इन् आँखों में ,
जैसे तेरे याद का दरिया
मेरे हर बातों में ,
ख़ुशी तो पलको से भी झलकती है
गम होटों से भी बयां होता है
बस फर्क इतना है की ,
मैं तुझे बस ' इक याद ' सी लगती हूँ
तू मेरी हर याद में रहता है
प्रज्ञा ठाकुर @PT
 
No comments:
Post a Comment