Saturday, 23 March 2024

तुम एक कविता हो !

तुम एक कविता हो
एक उदास कविता
और मैं हूं एक पाठिका
मैं जब जब तुम्हें पढ़ती हूं
मुझे उदासियां घेर लेती है
मैं उदास रहना चाहती हूं
तुम्हें बार बार पढ़ना चाहती हूं
तब तक, जब तक की
तुम्हारी उदासियां मेरे कानों में तरन्नुम बन जाए
और मैं मचल उठूं उसे गुनगुनाने को
फिर एक सुंदर गीत बने
 मैं उसे गाउं
वो लोगों को लगे कोई उदास गीत
पर सभी लोग खूब सुने
सुन कर याद करके गुनगुनाए
फिर मैं,तुम,और सब
हमलोग एक हो जाएं
तुम्हारी सी उदास कविता की तरह.

प्रज्ञा ठाकुर

No comments:

Post a Comment

I do understand!!

I look at him in pain, And lightly smile again. He might think I jest, His sorrows, wounds, unrest. I've fought battles on my own, Survi...