माल लग रही

अल्का बहुत ख़ूबसूरत है ,और उसे इस बात का कोई घमंड नहीं , क्यूंकि ख़ूबसूरत है तो, लोग बचपन से ही उसको कहते है ' तुझे बहुत अच्छा लड़का मिलेगा' , जल्दी शादी करले , तेरा पति कितना लकी होगा , अरे यार तुझे तो कोई टेंशन नहीं लाइफ में तू इतनी सूंदर है ! तुझे तो दहेज़ भी नहीं देना पड़ेगा , तुझे तो कोई भी मिल जायेगा, कोई लड़का मिला की नहीं ? तेरा तो १००% बॉय फ्रेंड होगा तू इतनी सूंदर जो है , बाहर तो बाहर घर में भी , इसके लिए कोई अच्छा लड़का देख के जल्दी शादी कर दो  , अब ऐसी खूबसूरती पर बेचारी इतराये भी कैसे ? जिसके लिए उसको गिफ्ट शादी और लड़के ही मिलते है ! और बाकि चीज़ो के कोई मायने नहीं रहते ! तू सूंदर है तो तुझे अच्छा लड़का मिलेगा , जैसे शादी के लिए ऊपर से सर्टिफिकेट लायी हो, आज तो हद हो गयी , एक नयी जगह गयी दोस्तों के साथ घूमने , और पहली बार सलवार -सूट पहना , ३लङकी और २ लड़के के ग्रुप में , एक लड़का अचानक बोल पड़ा 'माल लग रही ,क्या बात है ? पहले तो वो कुछ समझ नई पायी क्या बोलू इतने घटिया तारीफ के लिए जो गाली की तरह जा के कान से टकरा गए ! तभी दूसरा बोल पड़ा , हॉट लग रही एकदम ! हलकी सी मुस्कराहट और दबी हुए खामोश गुस्से के साथ वो बोली एक्सक्यूज़ me  ' और किसी को ph  मिलाया , सारा गुस्सा उस ph  वाले  सख्श पे उतरा और घर आयी ,
कॉल बैक आया , अच्छा सुन ' गुस्से से कुछ नहीं होगा तू उसे जबाब दे बोल की तुझे अच्छा नहीं लगता , उसे बोल की माल (तुम पीते हो , माल तुम पैसो को बोलते हो , और उन् कीमती चीज़ो को जो  तुम्हे इस तरह से बिगड़ैल बनाती है , मैं एक लड़की हूँ माल या पौवा नहीं , मुझे समझ नहीं आ रहा देश में लोग लड़कियों को objectify  करना कब बंद करेंगे , अब तूने पहले कुछ उसे कहा नहीं अब कबसे मुझे समझा रही -उसकी दोस्त प्रीति उसे बोलती है )
अचानक से डोर बैल बजी और वही श्रीमान आ खड़े हुए ! बहुत तैयार हो कर आये थे तभी अल्का बोल पड़ी "wao यार तू तो एक दम कौड़ी लग रहा . एक दम झक्कास ! लड़का शॉकड होकर पूछा क्या ? ये क्या होता है ? वो हंस कर बोली अरे कौड़ी नहीं पता ? दो कौड़ी का, एक दम दो कौड़ी का लग रहा ! लड़का फिर गुस्से में बोला क्या बोल रही अच्छा नहीं लग रहा क्या मैं ? ऐसे क्यों बोल रही जैसे गाली हो ? लड़की हसीं और बोली क्या यार तू भी बुरा क्यों मान रहा इतना , जैसे माल मीन्स मैं , वैसे ही कौड़ी , और टाका मीन्स तू , इसका मतलब गाली नहीं हुआ , कौड़ी और टाका भी पैसे को ही बोलते है , पता नहीं तुझे अच्छा क्यों नहीं लग रहा ,
अच्छा तूने ये माल सीखा कहा से / क्या तेरे दादू ,दादी को माल कहते थे , या तेरे पापा को तेरी माँ माल लगती है , मतलब i थिंक की तेरी दादी और तेरी माँ दोनों ही बहुत ख़ूबसूरत महिला है फिर भी उनको तू माल नहीं कहता ऐसा क्यों ? अगर ये इतना ही अच्छा है .
लड़के ने गुस्से में बोला तुझे बुरा लगा इसका मतलब ये नहीं की तू मेरे माँ के बारे में बोलेगी .
अल्का मुस्कुरायी ' मुझे नहीं तुझे बुरी लगी की तेरे माँ को मैंने माल कहा , अगर तुझे इतनी ही बुरी लगी तो दोबारा किसी को मत कहना की तू इतनी सूंदर एकदम माल लग रही !

Comments

Popular posts from this blog

उसकी शादी और आख़िरी ख्वाहिश

I do understand!!

तुम एक कविता हो !